Home » एम्स ऋषिकेश में ‘आयुष्मान भव योजना’ का आगाज, बुजुर्ग मरीजों को मिलेगा 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज

एम्स ऋषिकेश में ‘आयुष्मान भव योजना’ का आगाज, बुजुर्ग मरीजों को मिलेगा 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज

AIIMS Rishikesh

Loading

ऋषिकेश, 
एम्स ऋषिकेश में ‘आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना’ के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों का निःशुल्क इलाज शुरू हो गया है। इस योजना के तहत गोरखपुर के 71 वर्षीय मरीज योगेंद्र प्रसाद का बुधवार को पहला पंजीकरण किया गया। उन्हें लीवर कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कीमोथेरेपी प्रक्रिया से उनका उपचार शुरू हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। योजना के तहत एबी-पीएमजेएवाई के लाभार्थियों के अलावा सभी वृद्ध मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि अस्पताल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मरीजों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से सभी बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है।

इस अवसर पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पराशर, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *