Home » डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदम

डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदम

Dengue

Total Views-251419- views today- 25 33 , 1

देहरादून: नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने जानकारी दी है कि इस साल डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही सख्त कदम उठाए हैं। डेंगू के मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए गली-मोहल्लों और सड़कों पर दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराया जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा पनपने न पाएं।

मिशन निदेशक ने बताया कि जिनके घरों में लॉन, फूलों के गमले, और कूलर हैं, उन्हें समय पर साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया है। इसके साथ ही, प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को बताया गया है कि घरों में गंदा पानी इकट्ठा न होने दें ताकि मच्छरों के प्रजनन की संभावना खत्म हो।

उन्होंने यह भी बताया कि एक जांच अभियान के दौरान देहरादून के एक नामी स्कूल में अनियमितता पाए जाने पर उस पर भारी जुर्माना लगाया गया।

स्वाति भदौरिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। डेंगू के मरीजों के लिए 2100 बेड आरक्षित किए गए हैं, और अस्पतालों में डेंगू की जांच मुफ्त में की जा रही है।

मिशन निदेशक ने कहा कि कुशल प्रबंधन के कारण डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है, और विभाग लगातार हालात पर नजर रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!