देहरादून- 28 नवंबर 2024: मेघालय का प्रतिष्ठित मे·गोंग फेस्टिवल 2024 बड़े धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। इस बार के फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसमें स्वीडिश रॉक बैंड ‘यूरोप’, गायक गजेन्द्र वर्मा, मुंबई का इंडियन रॉक बैंड ‘इंडस क्रीड’, पॉप रॉक बैंड ‘यूफोरिया’, और बॉलीवुड अभिनेत्री से डीजे बनीं उदिता गोस्वामी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह आयोजन पश्चिम गारो हिल्स, तुरा के जेनजल स्थित बालजेक हवाई अड्डे पर होगा।
इस बार की थीम ‘इकोज ऑफ ट्रेडिशन्स’ (परंपराओं की गूंज) रखी गई है, जो मेघालय की सांस्कृतिक विविधताओं और ऐतिहासिक धरोहर को प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास है। फेस्टिवल में लगभग 3 लाख लोग आने की उम्मीद है, और यह 29 और 30 नवंबर 2024 को दो दिन तक चलेगा। कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रदर्शन, संगीत कार्यक्रम, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं और हस्तशिल्प, हथकरघा और खाने-पीने के स्टॉल शामिल होंगे।
मेघालय के गारो हिल्स की परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। स्थानीय कलाकारों को भी इसमें मौका मिलेगा, जैसे गारो हिल्स का प्रसिद्ध रॉक बैंड ‘दा सुराका’ और शिलांग का फोक फ्यूजन बैंड ‘समर सॉल्ट’। इसके अलावा, एक फैशन शो का आयोजन भी होगा, जिसमें गारो जनजाति और उत्तर-पूर्व के पारंपरिक परिधानों को प्रदर्शित किया जाएगा।
पिछले सालों में इस फेस्टिवल में 2.3 लाख से ज्यादा लोग आए थे। उस समय वेंगा बॉयज़, अरमान मलिक, परिक्रमा और माइकल लर्न्स टू रॉक (MLTR) जैसे मशहूर कलाकारों ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था।
मे·गोंग फेस्टिवल 2024 मेघालय की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और इसे दुनियाभर में पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक ऐसा मंच होगा जहां अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी, और दर्शक मेघालय की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को नजदीक से जान सकेंगे।
Reported By : Arun Sharma