Home » हरिद्वार में कॉरिडोर और पॉड टैक्सी योजना के खिलाफ उग्र आंदोलन का आगाज

हरिद्वार में कॉरिडोर और पॉड टैक्सी योजना के खिलाफ उग्र आंदोलन का आगाज

Haridwar

Loading

हरिद्वार में बीती रात्रि, हरिद्वार कारिडोर योजना और पॉडटैक्सी कार योजना के प्रबल विरोध के चलते व्यापार मंडल और कांग्रेस के द्वारा हरिद्वार मे विशाल मशाल जूलूस निकालाव गया। इस मसाल जूलूस रैली से एक बात तो तय हो गई है कि, व्यापारियों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा भी कॉरिडोर को प्रतिष्ठा की लडाई बना कर उग्र आन्दोलन की शुरुआत कर दी गई है। लक्सर के पूर्व विधायक द्वारा कुछ व्यापारियों को जो बरगलाया गया था, वह भ्रम भी बेनकाब हो गया है। सभी व्यापार मंडल अब एक झंडे के नीचे आकर संगठित होकर जीवन मरण की लडाई लेकर आन्दोलन की जंग में कूद पड़े हैं।

उधर कारीडोर के मुद्दे पर जहाँ प्रदेश के दिग्गज नेता श्री यशपाल आर्य, श्री हरीश रावत श्री प्रीतम सिंह, प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष करन सिंह माहरा सभी एकजुट होकर उत्तराखंड के इस पौराणिक व ऐतिहासिक तीर्थ की धार्मिक व पौराणिक स्वरूप पर एक हो गये है, यह काँग्रेस के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।

स्थानीय काँग्रेसीयों को घडेबाजी भुलाकर सभी वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली मनोहर, डा० संजय पालीवाल अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष त्यागी अमन गर्ग, अनिल भास्कर, पूर्व विधायक रामयश सिंह मशाल रैली मे इकट्ठे नजर आये संजय पालीवाल जैसी शख्सियत् के खुलकर साथ आने से काँग्रेसीयो का मनोबल भी बढ़ा है। संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार के धार्मिक स्वरुप से छेड़छाड़ को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष‌ त्यागी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व्यापारियो के साथ खड़ी है जरूरत पड़ने पर हम सर्वोच्च न्यायलय तक जाने के लिए भी प्रतिभाबद्ध हैं। परन्तु इस धार्मिक नगरी के स्वरूप से छेडछाड नहीं होने देंगे, ना ही गरीब दुकानदारों को उजडने देंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द शर्मा एडवोकेट ने कहा कि यह भ्रष्ट अफसरशाहों और प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रीयों, सन्तरीयों का 40% कमीशन का गोरखधन्धा है, जो अब बेनकाब हो चुका हैं। मुरली मनोहर व अमन गर्ग ने कहा कि इस 40 प्रतिशत के खेल को किसी भी कीमत पर सिरे नहीं चढने दिया जायेगा।

व्यापारी नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, जिला महामंत्री संजीव नैय्यर कालूभाई ने भी हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को किसी भी कीमत पर नष्ट ना होने देने की बात पर जोर देते हुवे कहा कि, पहले से उत्तराखंड के युवा बेरोजगारी झेल रहे है कारीडोर से हजारों व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे इसे हम मरते दम हम हरिद्वार की लडाई लडेंगे ।

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री संजय सैनी ने कहा कि बस अड्डा वर्तमान स्थान से 4 किलोमीटर दूर ले जाना हरिद्वार के व्यवसाय का गला घोटना है यह बर्दाश्त नहीं होगा चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पडे।

भारतीय जनता पार्टी के लिए कारीडोर व पाडटैक्सी कार का मुदद्दा गले की फांस बन गया है भाजपा की स्थिती सांप के मुंह में छछूंदर वाली हो गयी है, ना उगलते बन रही है ना निगलते। भाजपा हरिद्वार में घटक वाद की उठा-पटक से पहले से ही जूझ रही है।

स्थानीय निकायों के चुनावों में कारीडोर व पाड टैक्सी कार का मुद्दा क्या गुल खिलायेगा यह फिलहाल भविष्य के गर्भ मे छिपा है। परन्तु दिल्ली व देहरादून की भाजपा नेताओ की यात्राओं का सिलसिला शुरु हो गया है।

 

 

Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *