Total Views-251419- views today- 25 15 , 1
देहरादून,
पहाड़ों की रानी मसूरी के कंपनी गार्डन को अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा।
मसूरी विधायक एवं मंत्री गणेश जोशी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से यह मांग थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से मसूरी में किसी स्थान का नाम रखा जाए। इस परिपेक्ष में गुरुवार को मसूरी के कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान रखा गया है,और एक सप्ताह के अंदर अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 10 फुट बड़ी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड बनाने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय ही भारत परमाणु शक्ति राष्ट्र बना था। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि वह हिंदी भाषा को देश-विदेश तक पहुंचने वाले सबसे बड़ा माध्यम थे। इसके साथ ही वह पत्रकार और लेखक के रूप में भी उनकी एक अलग पहचान थी।
देखे वीडियो इस अवसर पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी-
–Bureau