देहरादून, 21 नवंबर 2024: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत स्थित उत्तरा एम्पोरियम और आई.टी.डी.ए. ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद देहरादून में एन.आर.एल.एम. और अन्य विभागों द्वारा संचालित इन संस्थाओं का जायजा लिया।
सीडीओ ने उत्तरा एम्पोरियम रानीपोखरी और आई.टी.डी.ए. ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश का भ्रमण किया और वहां कार्यरत सी.एल.एफ. की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एम्पोरियम में रखे उत्पादों की विपणन, ब्रांडिंग और लेबलिंग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं से समस्याओं के समाधान और सुझाव मांगे, साथ ही उत्तरा एम्पोरियम में रखे उत्पादों की भी सराहना की। सीडीओ ने परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
आई.टी.डी.ए. ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश के निरीक्षण में सीडीओ ने प्रैक्टिकल लैब का निरीक्षण किया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी डोईवाला को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों और पात्र युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना निदेशक को देहरादून में एक अन्य प्रशिक्षण केंद्र/ग्रोथ सेंटर के स्थान को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अपर्णा बहुगुणा, जिला मिशन प्रबंधक, डे-एन.आर.एल.एम. और सोनम गुप्ता, खंड विकास अधिकारी डोईवाला भी उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के प्रति गंभीर है, और इसके लिए नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है।