Home » प्रदेश में भाजपा का परचम लहराएगा

प्रदेश में भाजपा का परचम लहराएगा

Loading

रामनगर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रचेगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 11 नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी तो वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश की 100 नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में भी अधिकांश सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी उन्होंने कहा कि आज चुनाव को लेकर प्रदेश में जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही चुनाव को लेकर कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है जहां सभी जगह भाजपा के पक्ष में लोगों का रुझान इस बार दिख रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को लेकर भी काफी खुश है उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगह पर पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे तो वहां का चौमुखी विकास होगा क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार दोनों की योजनाओं का लाभ इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा तो वहीं उन्होंने पार्टी में गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि सभी एकजुट है तो वहीं पार्टी में बगावत कर चुनाव लड़ने वालों के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है जो ठीक नहीं है तो वहीं उन्होंने इस बार रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी मदन जोशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार रामनगर में पार्टी इतिहास रचेगी इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा के पार्टी प्रत्याशी मदन जोशी,भाजपा के नगर कार्यकारी अध्यक्ष मनोज रावत,भाजपा नेता गणेश रावत,मनीष अग्रवाल,अनिल कसेरे आदि मौजूद रहे।

देखे वीडियो

नरेश बंसल राज्यसभा सांसद

Reported By : Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *