देहरादून, 7 जनवरी 2025 – धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में भाजपा ने मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और विभिन्न वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 82 के प्रत्याशी दिनेश सती, वार्ड 83 दर्शन लाल बिंजोला, वार्ड 85 मामचंद, वार्ड 84 लक्ष्मी राणा सहित कई अन्य वार्डों में जनसभाएं और रोड शो आयोजित किए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संदेश
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैंने धर्मपुर विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए। हमें मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर मेयर पद जीतना है। यह हमारी विधानसभा की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने का एकमात्र उपाय है। 23 जनवरी को घर-घर जाकर अधिक से अधिक वोटिंग सुनिश्चित करें।”
विनोद चमोली का प्रेरणादायक भाषण
विधायक विनोद चमोली ने सभी कार्यकर्ताओं और अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा, “भाजपा ने धर्मपुर विधानसभा में एक सरल और सौम्य प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मेयर पद के लिए चुना है। हमें हर वार्ड में मतदान बढ़ाकर भाजपा को विजयी बनाना है। हमारे प्रत्याशी, जो देश सेवा और समाज कल्याण में तत्पर हैं, राष्ट्र प्रथम के सपने को साकार करेंगे। हमारा हर एक वोट कीमती है, और इसे भाजपा के पक्ष में देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
सौरभ थपलियाल का वादा और संकल्प
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड राज्य के निर्माण में मातृशक्ति का योगदान अद्वितीय है। मैं महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए नई योजनाओं पर काम करूंगा। साथ ही, देहरादून को हरित दून में बदलने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। मेरी प्राथमिकता देहरादून की समस्याओं का समाधान करना और निस्वार्थ भाव से सेवा करना है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, कर्नल कोठियाल, धीरेंद्र पवार, विनोद पुंडीर, अजय शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा की इस मजबूत उपस्थिति और जनसंपर्क अभियान ने धर्मपुर विधानसभा के नागरिकों में उत्साह पैदा किया है। आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई।
Reported By : Arun Sharma