Home » उत्तराखंड: “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान”, नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार

उत्तराखंड: “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान”, नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार

Uttarakhand

Loading

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

देवभूमि को नशे से दूर रखने की इस पहल में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत प्रदेशभर में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है जहां उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

नशा तस्कर से जब्त किए करीब 01 किलो 260 ग्राम चरस बरामद

सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना बाजपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोराहा- बाजपुर रोड के पास से एक चरस तस्कर जयनाथ पुत्र मिलाकसेन उम्र लगभग 25 साल निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर जिला. – रामपुर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कुल 01 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई ।

प्रयागराज कुंभ मेले मे ले जा रहा था बेचने के लिये

अभियुक्त जयनाथ ने पूछताछ में बताया कि वे यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया है, जिसको प्रयागराज कुंभ मेले मे बेचने के लिये ले जा रहा था । बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है जो कुंभ मेले मे काफी महंगी बिकती है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अक्सर चरस यंहा से ले जाकर यू0पी0 मे बेचता रहता । STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा फ़िलहाल अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –
जयनाथ पुत्र मिलाकसेन उम्र लगभग 25 साल निवासी ग्राम सरकड़ी ,पोस्ट ऑफिस-सैद नगर ,जिला- रामपुर

जनता से नशे से दूर रहने की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

Reported by: Tilak Sharma

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *