Home » हरियाणवी अभिनेत्री साक्षी दलाल ने हर की पैडी पर किया दुग्धअभिषेक

हरियाणवी अभिनेत्री साक्षी दलाल ने हर की पैडी पर किया दुग्धअभिषेक

Sakshi Dala

Loading

हरिद्वार

हरियाणा की मशहूर फिल्मअभिनेत्री साक्षी दलाल अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच कर उन्होंने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 लोगों के लिए माँ गंगा में दुग्धअभिषेक करके उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा स्नान करने के लिए जब भी आप हरिद्वार आए तो गंगा घाटों पर गंदगी ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार हमारी धरोहर है इसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी भी हम लोगों की ही बनती है हरयाणवी अभिनेत्री साक्षी दलाल का कहना है कि हरिद्वार में कई तीर्थ स्थलों के दर्शन किए अपने सनातन धर्म से जुड़े तीर्थ स्थलों पर जरूर दर्शन करने के लिए सबको जाना चाहिए दर्शन करने से बहुत शांति का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंतराल में ढाई सौ से ज्यादा हरयाणवी गानों में उनके द्वारा एकटिंग की गई हैं। तीन फिल्मों में काम किया है हाल ही में एक नयी मूवी “सांगी” आने वाली है जो हरयाणा फ़िल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी फिल्मो में से एक होगी।

देखे वीडियो:

साक्षी दलाल हरयाणवी अभिनेत्री

Reported By:  Abhyudaya Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!