हरिद्वार
हरियाणा की मशहूर फिल्मअभिनेत्री साक्षी दलाल अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच कर उन्होंने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 लोगों के लिए माँ गंगा में दुग्धअभिषेक करके उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा स्नान करने के लिए जब भी आप हरिद्वार आए तो गंगा घाटों पर गंदगी ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार हमारी धरोहर है इसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी भी हम लोगों की ही बनती है हरयाणवी अभिनेत्री साक्षी दलाल का कहना है कि हरिद्वार में कई तीर्थ स्थलों के दर्शन किए अपने सनातन धर्म से जुड़े तीर्थ स्थलों पर जरूर दर्शन करने के लिए सबको जाना चाहिए दर्शन करने से बहुत शांति का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंतराल में ढाई सौ से ज्यादा हरयाणवी गानों में उनके द्वारा एकटिंग की गई हैं। तीन फिल्मों में काम किया है हाल ही में एक नयी मूवी “सांगी” आने वाली है जो हरयाणा फ़िल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी फिल्मो में से एक होगी।
देखे वीडियो:
साक्षी दलाल हरयाणवी अभिनेत्री
Reported By: Abhyudaya Sharma