देहरादून
नई टिहरी चार धाम यात्रा को जोड़ने वाले ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को अब मलेथा मरोडा के मध्य रेल लाइन बिछाने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय का पत्र का जवाब केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार ने रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया है ।
इस बारे में अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री /विधायक किशोर उपाध्याय बताया कि मलेथा मरोड़ा के मध्य अगर रेलवे लाइन बिछती है तो टिहरी जनपद भी जुड़ जाएगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे ।
विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा मंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने मलेथा मरोड़ा का जिक्र किया उनके पत्र के जवाब में भारत सरकार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने रेलवे लाइन के अधिकारियों को विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए हैं ताकि मलेथा मरोड़ा के जुड़ जाने से टिहरी जनपद व क्षेत्र का विकास होगा ।
देखे वीडियो:
किशोर उपाध्याय भाजपा विधायक टिहरी विधानसभा
Reported By: Rajesh Kumar