हरकी पैड़ी हरिद्वार का हृदय स्थल है और वैश्विक तीर्थ होने के कारण देश-विदेश से यहां श्रृद्धालु पहुंचते हैं। विभिन्न अनुदानों, सरकारी मदों और दानदाताओं से यहां की व्यवस्थाओं के लिए धन मिलता रहता है लेकिन हालात ये हैं कि यहां महिलाओं के लिए बनाए गए वस्त्र बदलने के चैंजिंग रुम्स से दरवाजे गायब हैं।
कुछ चैंजिंग रुम्स में श्रृद्धालुओं ने ही बोरियां, पन्नियां लटकाकर वस्त्र बदलने की व्यवस्था कर रखी है।इन हालात में श्रृद्धालुओं को परेशानी तो होती ही है साथ ही व्यवस्था को लेकर भी अच्छा संदेश नहीं जाता हालांकि हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि मालवीय द्वीप पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा चैंजिंग रुम्स बनाए गए हैं।
प्रशासन और संस्थाओं से समन्वय बनाकर टूटे व दरवाजे रहित चैंजिंग रुम हटाकर उनके स्थान पर नये चैंजिंग रुम्स लगवा दिए जाएंगे।
Reported By: Ramesh khanna