Home » हरकी पैड़ी घाटों पर फक्कड़ों और भिखारियों का कब्जा, माहौल बिगाड़ता है

हरकी पैड़ी घाटों पर फक्कड़ों और भिखारियों का कब्जा, माहौल बिगाड़ता है

Harki Pauri

Loading

हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आसपास स्थित घाट, प्लेटफॉर्म फक्कड़ों, भिखारियों के अभ्यारण्य बने हुए हैं।घाटों पर एनजीटी के आदेशों के खिलाफ चल रहे लंगर भिखारियों को आकृषित करते हैं। इन फक्कड़ों भिखारियों में कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आकर छिपे रहते हैं।यह फक्कड़ और भिखारी दिनभर लंगरों में छकते हैं और दान में मिले पैसों से नशा करते हैं और फिर दिनभर घाटों पर गाली-गलौज करते हैं और लड़ते झगड़ते रहते हैं। इस माहौल से हरिद्वार की छवि भी बिगड़ती है और शासन प्रशासन को लेकर गलत संदेश जाता है लेकिन यहां यह सब आम बना हुआ है।

 

Reported By: Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!