देहरादून
नैनीताल के भीमताल झील में बने डैम को बचाने के साथ ही इसकी उम्र को भी बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग व भू वैज्ञानिकों ने भीमताल झील में बने डैम का निरीक्षण किया। 140 वर्ष पुराना ब्रिटिश काल में ये डैम बनाया गया था जो डोमेस्टिक वाटर और एरिगेशन वाटर का डैम है।
अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इस डैम में कुछ समय पहले पानी का रिसाव शुरू हो गया था इसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने इस डैम के रिसाव को ठीक किया लेकिन उम्र दराज डैम होने के कारण अब इसकी क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है ताकि यह डैम आने वाले समय में मजबूती के साथ टीका रहे। भू तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा डैम का निरीक्षण कर टीम द्वारा इसका ट्रीटमेंट कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
देखे वीडियो:
भास्कर पाटनी, भू तकनीकी विशेषज्ञ
Reported By: Praveen Bhardwaj