Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला एक अत्यधिक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार ने टोल-फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है ताकि राज्य के निवासी और तीर्थयात्री किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा होने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। यह कदम सरकार की ओर से तीर्थयात्रियों के सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तराखण्डवासियों की सहायता के लिए प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग ट्रोल फ्री नंबर-1070, 8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए निम्नवत हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये हैं। उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाईल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
सचिव आपदा प्रबंध विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार के मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ मेला स्नान हेतु उत्तराखण्डवासियों की सहायता और उनके मार्गदर्शन के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है। यह कदम प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया है ताकि कुंभ मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और उन्हें तत्काल मदद मिल सके।