Home » रामनगर: भारतीय बजरंग दल ने पुलिस को ज्ञापन दिया

रामनगर: भारतीय बजरंग दल ने पुलिस को ज्ञापन दिया

Uttarakhand News

Loading

रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर स्थित कुछ होटलों एवं होम स्टो में नाबालिक किशोरियों के साथ लगातार घट रही दुष्कर्म की घटनाएं एवं उनका शोषण रोकने को लेकर भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर इन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसे संदिग्ध होटल एवं होम स्टो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
इस बारे में भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पंकज धस्माना ने बताया कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं इस क्षेत्र में बढ़ रही है तथा कुछ युवक नाबालिक किशोरियों को बहला फुसलाकर कर उनके साथ जबरन दुष्कर्म करने के साथ ही उनका उत्पीड़न कर रहे हैं जो की समाज और क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है।

देखे वीडियो:

उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में ऐसे संदिग्ध होटल एवं होम स्टे वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शीघ्र ही एसडीम रामनगर से मुलाकात करेंगे और उनसे भी कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह लोग भी अपने-अपने बच्चों की निगरानी अवश्य करें।

 

पंकज धस्माना जिला अध्यक्ष भारतीय बजरंग दल

 

Reported By: Crime Petrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *