उत्तराखंड के निकाय चुनाव में कम दिन ही बाकी बचे है और प्रचार प्रसार के भी दो दिन बाकी रह गए इससे पहले सभी पार्टियों अपना प्रचार प्रसार करती हुई नजर आ रही है। वहीं राजधानी देहरादून में कांग्रेस के वार्ड नं0 40 के पार्षद प्रत्याशी राम कुमार थपलियाल ने आपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और बैठक के दौरान उन्होंने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की इसके साथ ही कार्यकर्ताओ ने पूरा समर्थन राम कुमार थपलियाल को देने की बात की है। इस दौरान राम कुमार थपलियाल ने कहा कि अपने वार्ड के अंदर कई ऐसे काम है। कि जो अधूरे है। उनको पूरा करना ही मेरा असली मकसद है। ये मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसको में चुनौती के रूप में स्वीकार करता हुँ।
राम कुमार थपलियाल पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं0 40 देहरादून
Reported By: Shiv Narayan