प्रदेश में मौसम में एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15, 16 जनवरी को मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया गया था। आगे मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को मौसम साफ रहने वाला है, वही 18 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली में हल्की बारिश, बर्फबारी देखने को मिल सकती है, वहीं अन्य क्षेत्रों में क्लाउडिंग देखने को मिल सकती है।
डा विक्रम सिंह, निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून