उत्तराखंड – पहाड़ के गांवों से धीरे धीरे हो रहे पलायन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पलायन प्रभावित गांवों के विकास के लिए माइक्रोप्लान बनाया जाए जिस से क्षेत्र का विकास हो और पलायन पर रोक लगे।
पलायन का दंश झेल रहे गांवों की तस्वीर संवारने के लिए सरकार ने गंभीरता से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत प्रथम चरण में पलायन प्रभावित 100 गांव के विकास के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा।
शासन ने ग्रामीण विकास पलायन निवारण आयोग को इन गांवों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके तहत 10-10 के गांवों के क्लस्टर बनाकर इन्हें विभिन्न विभागों की सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।
गौर तलब है कि गांवों से पलायन ऐसे विषय हैं। जिसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र के गांव अधिक खाली हो रहे हैं। पलायन निवारण आयोग की पिछली दो रिपोर्ट पर गौर करें तो अब तक 1726 गांव पूरी तरह खाली हो चुके हैं।
देखे वीडियो , पलायन पर कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी उत्तराखंड ने क्या कहा
Reported By: Praveen Bhardwaj