Home » मंत्री सुबोध उनियाल के बयान ने उजागर कर दी भाजपा की घटिया मानसिकता -गरिमा मेहरा दसौनी

मंत्री सुबोध उनियाल के बयान ने उजागर कर दी भाजपा की घटिया मानसिकता -गरिमा मेहरा दसौनी

Uttarakhand Politics

Loading

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा की सुबोध उनियाल के बयान ने भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा और घटिया मानसिकता उजागर कर दी है। दसौनी ने उनियाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा की सुबोध उनियाल के द्वारा सार्वजनिक सभा में यह बयान देना कि सामान्य सीट पर कांग्रेस पार्टी को एक मर्द का बच्चा नहीं मिला और उन्हें एक महिला को लड़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है।

 

मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा यह तो कांग्रेस पार्टी की ऊंची और अच्छी विचारधारा है कि सामान्य सीट पर जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाया है वह बताता है कि कांग्रेस पार्टी मातृशक्ति को पुरुषों से कमतर नहीं आंकती, महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझती है और महिलाओं को इतना मान सम्मान देती है । वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी हमेशा से महिलाओं को द्वयम दर्जे का नागरिक समझती है और महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है पर जब सम्मान देने की बात आती है तो ठेंगा दिखा देती है। गरिमा ने कहा कि सुबोध उनियाल के बयान ने समस्त महिला शक्ति का अपमान व अनादर किया है।
मंत्री सुबोध उनियाल को इस तरह की निम्न स्तर की बयान बाजी के लिए प्रदेश की मातृ शक्ति से माफी मांगनी चाहिए और खास तौर पर कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत से क्षमा याचना करनी चाहिए। गरिमा ने कहा कि मंत्री सुबोध के बयान ने समूची भाजपा की संस्कार और सोच को बेनकाब कर दिया है।

गरिमा दसौनी, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता

 

Reported By: Shiv Narayana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *