सरोवर नगरी नैनीताल या फिर प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के साथ ही साइक्लिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे, कोटाबाग के स्थानीय लोगों ने टूरिज्म को प्रमोट करने की एक नई पहल की शुरुवात की है।
यहां के लोग जंगल सफारी से हटकर यहाँ रिस्पांसबल टूरिज्म प्रमोट करने का मन बना रहे हैं।
गौर तलब है कि कोटाबाग नैनीताल जिले की खूबसूरत पहाड़ियों मे बसा एक कस्बा है, यहाँ टूरिज्म की अनंत संभावनाएं मौजूद हैं।
इसी को ध्यान मे रखते हुए उत्तराखंडी टूरिज्म रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने यहाँ टूरिज्म को प्रमोट करने की क़वायद शुरू की है, जिसमे प्रकृति का खास ध्यान रखने पर सहमति बनी है।
विभिन्न टूरिज्म गतिविधियों मे जुड़े लोगों ने यहाँ पर्यटन को पँख लगाने के लिए यहाँ का विजिट किया है,वैसे तो यहाँ फिलहाल बर्ड वाचिंग, साइकिलिंग और पैरा ग्लाडिंग के माध्यम से टूरिज्म की उड़ान शुरू की जाएगी, पैरा ग्लाडिंग और बर्ड वचिंग की यहाँ अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिसे अब यहाँ शुरू की जाने का मन बनाया गया है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की भी पहल की जाएगी, उसके साथ ही लोगों को एक नया एडवेंचर भी नैनीताल के पास में मिलेगा जो अपने आप में बेहद ही रोमांचित करने वाला एडवेंचर होगा।
देखे वीडियो-
प्रशांत मैठानी, कोषाध्यक्ष, utra
रमेश सुयाल, स्थानीय निवासी
Reported by- Praveen Bhardwaj