Home » गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

Garhwal

Loading

देहरादून,

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रमुख निर्देश:

  1. शीतकालीन चारधाम यात्रा
    • चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।
    • सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
    • यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अभियान को और प्रभावी बनाने को कहा गया।
  2. अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई
    • नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
  3. नए कानूनों का क्रियान्वयन
    • नए कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों के समाधान के लिए सुझाव मांगे गए।
    • ई-फाइलिंग प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।
  4. त्योहार और नव वर्ष की तैयारी
    • आगामी त्यौहारों और नव वर्ष की संध्या के लिए विशेष तैयारियां करने के निर्देश।
    • व्यस्ततम सड़कों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती का आदेश।
    • तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग के निर्देश ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

शामिल अधिकारी:

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में SSP देहरादून श्री अजय सिंह, SSP हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोभाल, SSP पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह, SP उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोभाल, SP चमोली श्री सर्वेश पंवार, SP ट्रैफिक देहरादून श्री मुकेश ठाकुर, SP देहात (1) श्रीमती जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री जोधराम जोशी और क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *