देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज हिंदी के प्रथम डी.लिट. डॉ. पीतांबर बड़थ्वाल की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बड़थ्वाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. बड़थ्वाल के योगदान को किया याद:
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने डॉ. बड़थ्वाल के साहित्यिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित लैंसडाउन के पाली गांव में जन्मे बड़थ्वाल ने बाल्यकाल से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं। “अंबर” नाम से लिखने वाले बड़थ्वाल ने कानपुर में हिलमैन नामक अंग्रेजी मासिक पत्रिका का संपादन कर अपनी संपादकीय प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यकारिणी सदस्य फहीम तन्हा और रामानुज ने सुझाव दिया कि हिंदी साहित्यकारों और पत्रकारों की जयंती और पुण्यतिथि पर ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गोसाई ने प्रेस क्लब में उत्तराखंड के साहित्यकारों और पत्रकारों की फोटो गैलरी स्थापित करने की बात कही।
उपस्थित गणमान्य:
इस मौके पर कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, मंगेश कुमार, बीएस तोपवाल और अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे।
डॉ. बड़थ्वाल के योगदान को साहित्य और पत्रकारिता जगत ने सराहा और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
-Crime Patrol