देहरादून, 7 दिसंबर 2024: उत्तराखंड में इस साल से शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। राज्य सरकार की पहल पर श्रद्धालु अब चारों धामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऊखीमठ से बाबा केदार के दर्शन कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पारंपरिक रूप से चार धाम यात्रा ग्रीष्मकाल में होती रही है, लेकिन अब राज्य सरकार ने इस यात्रा को पूरे साल भर के लिए संचालित करने का निर्णय लिया है। शीतकालीन यात्रा के तहत तीर्थयात्री अब चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर जाकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने शीतकालीन यात्रा की शुरुआत पर कहा, “हमारे उद्देश्य हैं कि पर्यटक और तीर्थयात्री उत्तराखंड में पूरे साल आएं, जिससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिले।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई गई है, जिससे यात्रा से जुड़े लोगों को 12 महीने काम मिल सके और राज्य की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो।
10 दिसंबर को इस शीतकालीन यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे उत्तराखंड में प्रवास जरूर करें और राज्य के पर्यटन को प्रोत्साहित करें।
इस नई पहल से जहां तीर्थयात्रियों को पूरे साल दरबारों के दर्शन का अवसर मिलेगा, वहीं राज्य के पर्यटन उद्योग और स्थानीय व्यापार को भी लाभ मिलेगा।
Reported By: Arun Sharma