देहरादून,
उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के लिए विशेष वित्तीय सहायता के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई 66 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
केंद्र सरकार की पहल
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024-25 योजना’ के अंतर्गत ऋषिकेश के लिए यह सहायता दी है। इस योजना के तहत तीर्थनगरी में पर्यटन विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
प्रथम किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। शेष 34 करोड़ रुपये तब जारी होंगे, जब प्रथम चरण में 75% धनराशि का उपयोग हो जाएगा।
केएफडब्ल्यू परियोजना से बड़ा निवेश
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले केएफडब्ल्यू के सहयोग से ऋषिकेश में 1,800 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार का भी आभार जताया।
परियोजनाओं का उद्देश्य
ऋषिकेश में स्वीकृत धनराशि से पर्यटन को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ये परियोजनाएं तीर्थनगरी को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएंगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी।
आभार प्रकट करते हुए मंत्री ने कहा,
“यह विशेष सहायता केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश के प्रति समर्पण का परिणाम है। इन प्रयासों से तीर्थनगरी ऋषिकेश को नया स्वरूप मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।”
–Crime Patrol