Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
मुंबई/देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरत देवभूमि देहरादून की उभरती प्रतिभा ऋषिता मित्रा ने अपनी पहली म्यूजिक एल्बम “मेहरबानी” के जरिए बॉलीवुड में शानदार आगाज किया है। इस एल्बम में मशहूर गायक और अभिनेता शाहिद माल्या ने अपनी सुमधुर आवाज़ और अभिनय का जादू बिखेरा है।
“मेहरबानी” का भव्य लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें गायक-अभिनेता शाहिद माल्या, अभिनेत्री ऋषिता मित्रा और निर्देशक निखिल अखरिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस म्यूजिक वीडियो को खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है।
ऋषिता मित्रा, जो देहरादून के सेंट जोसेफ स्कूल की पूर्व छात्रा हैं और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद मुंबई के अनुपम खेर इंस्टीट्यूट में एक्टिंग कोर्स कर चुकी हैं, ने बॉलीवुड में इस प्रोजेक्ट के साथ कदम रखा। शाहिद माल्या के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास और सीखने वाला अनुभव रहा।
शाहिद माल्या ने भी ऋषिता की तारीफ करते हुए कहा, “ऋषिता एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ काम करना शानदार रहा, और ‘मेहरबानी’ का वीडियो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।”
यह गीत “बी टुगेदर” म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जब यह वीडियो बड़े पर्दे पर दिखाया गया, तो इसे इतनी सराहना मिली कि दर्शकों ने इसे दोबारा देखने की मांग की।
ऋषिता मित्रा का यह कदम उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है, और “मेहरबानी” उनके करियर का यादगार पड़ाव बन चुका है।
-Crime Patrol