Total Views-251419- views today- 25 50 , 1
लक्सर,
लक्सर के शराब व्यापारी सुशील करनावल पर बीते दिन दिनदहाड़े उनके घर पर ही, बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने तमंचों से ताबड़तोड़ कई फायर किए बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी सुशील करनवाल अपने शराब के ठेके से घर लौटे थे।
जैसे ही सुशील अपने घर के अन्दर दाखिल हुए और उसने अपने घर के बाहर के गेट को बंद किया कि ठीक एक मिनट बाद ही पीछे से आए बाइक सवार 3 युवकों द्वारा तमंचों से फायर झोंक दिया जो दरवाजे के गेट के ऊपर लगा ।
A C पर भी फायरिंग कर दी गई।
इस फायरिंग में सुशील कनवाल बाल बाल बच गए।
इसके बाद हमलावरो ने सुशील के घर के दूसरे गेट पर भी फायरिंग की …
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया शराब। कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आस पड़ोस फिर काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए… पुलिस ने मोके आकर पर मामले की छानबीन शुरू की… मोके से कुछ खोखे भी बरामद किए…
शराब कारोबारी सुशील ने बताया कि कुछ देर पहले तीन युवक शराब ठेके की कैंटीन में शराब पी रहे थे।
इस दौरान एक युवक द्वारा कैंटीन में ही टॉयलेट करने की कोशिश की गई। जिसका सुशील द्वारा विरोध किया गया था और उसे कैंटीन से बाहर निकाल दिया था। सुशील का कहना है कि उसी बात से नाराज तीनों। युवकों ने उसका पीछा किया। और उसके घर पर जाकर उस पर जान लेवा हमला किया। पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज की तैयारी कर रही हैं….
देखे फायरिंग करता युवक/देखे वीडियो-
सुशील करनावल पीड़ित शराब कारोबारी ने क्या कहा-
Reported by- Gopal Nautiyal, Uttarkashi