Home » उपचुनाव को पार्टियों में घमासान।

उपचुनाव को पार्टियों में घमासान।

By-Election

Loading

देहरादून,

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। केदारनाथ में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भाजपा-कांग्रेस में जिताऊ प्रत्याशी पर मंथन तेज हो गया है। भाजपा ने एक ओर जहां संभावित उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को भेज दी है। तो वहीं कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशी को लेकर 24 अक्तूबर को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बीच कांग्रेस में केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के पैनल को लेकर घमासान भी शुरू हो गया है। दअरसल कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल ने सोमवार को प्रत्याशियों का पैनल सीधे कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को भेज दिया था। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कड़ी आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में 13 दावेदारों के नाम भेजे हैं। प्रभारी कुमारी सैलजा को पैनल के संबंध में क्या रिपोर्ट भेजी गई है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इसकी भनक तक नहीं है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह इस पूरे मामले में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष आपत्ति जताएगें। वहीं भाजपा ने कांग्रेस में चल रहे इस घमासान के बीच 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट मे सीएम धामी समेत कई दिग्गज शामिल हैं। सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ऐसी स्थित में केदारनाथ का चुनावी दंगल जीत पाएगी।

देखे वीडियो-

हीरा सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

 

 

Reported by- Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *