Home » मालिकाना हक की मांग को ले कर बैठे धरने पर।

मालिकाना हक की मांग को ले कर बैठे धरने पर।

Ownership rights

Loading

देहरादून,

उत्तराखंड में मलिन बस्तियों के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून के भीम राव अम्बेडकर पार्क, शास्त्रीनगर खाले में मलिन बस्तिवासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार निकाय चुनाव में लाभ लेने के लिए बार बार बस्तिवासियों में डर का माहौल पैदा कर रही है। निकाय चुनाव से ठीक पहले सरकार बार-बार अध्यादेश की मियाद बढ़ा रही है लेकिन मालिकाना हक नहीं दे रही है। उन्होने सरकार से मलिन बस्तिवासियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि मलिन बस्तिवासियों को बचाने के लिए पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश की मियाद बुधवार को समाप्त हो रही थी जिसे धामी सरकार ने एक बार फिर तीन साल के लिए बढ़ा दिया है।

देखे वीडियो-

सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस

 

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *