युवा पीढ़ी को नशे से बचाना ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका
मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखण्ड एवं सजग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज बागेश्वर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनर्सा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित जोशी ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की और छात्र-छात्राओं को नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।
एडवोकेट जोशी ने युवाओं को नशे के खतरों से आगाह करते हुए कहा कि यदि समय रहते युवा पीढ़ी को नशे से नहीं बचाया गया, तो आने वाला समय गंभीर हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी महत्वपूर्ण है, ताकि वे समाज और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकें।
इसके अलावा, जोशी ने स्कूल के 10 प्रतिभावान छात्रों को देहरादून स्थित अपने संस्थान, सीआईएमएस ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, से निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में ओहो रेडियो के संस्थापक आर जे काव्य ने भी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और गाँव से जुड़े रहने की महत्ता पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल नेगी, शिक्षक राम चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र सिंह मेहता समेत कई गणमान्य लोग और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Reported by Arum Shrama
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!