Home » हरिद्वार निकाय चुनाव: नगर निगम में मेयर पद की दौड़ में भाजपा, कांग्रेस और आप के दावेदारों की तैयारी तेज

हरिद्वार निकाय चुनाव: नगर निगम में मेयर पद की दौड़ में भाजपा, कांग्रेस और आप के दावेदारों की तैयारी तेज

Haridwar

Loading

हरिद्वार, में स्थानीय निकायों के चुनावो की सरगर्मी तेजी पकड़ने लगी है, नगर निगम में मेयर पद को लेकर भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही हैं । हरिद्वार में समस्याओं का अंबार है, पूरी धर्मनगरी गंदगी और अतिक्रमण से अटी पड़ी है हिंदुओं के तीर्थ स्थल वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी,स्वर्ण मन्दिर अमृतसर, महाकालेश्वर उज्जैन तथा काशी विश्वनाथ वाराणसी में ना तो इन धर्मस्थलों के पास अतिक्रमण है ना ही गन्दगी का नामो निशान परन्तु हरिद्वार का हरकी पैड़ी क्षेत्र चहु तरफ से अतिक्रमण से धिरा हुआ हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। हरकी पैडी क्षेत्र के आस-पास भिखारियों के जमघट तथा झूठे पत्तल डोनों की भरमार है। हरकी पैड़ी के घाटों की रख-रखाव के अभाव में बहुत बुरी दुर्दशा है। हरिद्वार हरकी पैड़ी सौंदर्यीकरण के लिए इंडियन ऑयल कंपनी ने 34 करोड रुपए दिए थे उस भारी भरकम बजट से इस विश्व विख्यात तीर्थ का क्या विकास हुआ यह किसी को पता नहीं है, वह 34 करोड रुपए कहाँ खर्च हुआ? इसका भी कोई जवाब हरिद्वार नगर निगम जिला प्रशासन तथा हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के पास नहीं हैं।
बैटरी रिक्शाओं तथा ऑटो रिक्शाओं ने हर की पैडी क्षेत्र से पैदल निकलना भी मुश्किल किया हुआ है। शाम को आरती समाप्त होने के बाद सड़क पर बैटरी रिक्शाओं तथा ऑटो के जमघट से यात्रियों का पैदल निकलना भी दुश्वार होता है, यही नहीं कमोबेश यही स्थिति पूरे शहर की हैं।

उधर राजनैतिक दल इनसे आँखें मूंद कर टिकट की भाग दौड़ में लगे हैं। भाजपा मे तो मेयर टिकट की लम्बी फहरिस्त हैं, भीमगोड़ा से एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी अचानक से सक्रिय हो गई है वही मध्य हरिद्वार से राजनैतिक ज्ञान में शून्य एक चश्मे वाले नए-नए इस क्षेत्र में दिल खोलकर पैसा लगाकर सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा भाजपा के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा भी पूरी तैयारी से खड़े हैं। पूर्व पार्षदों में सुनील गुड्डू,अनिरुद्ध भाटी जी खासे सक्रिय है वहीं लक्सर से एक पूर्व भाजपा विधायक भी एक वर्ग विशेष को लेकर चल रहे हैं ।

आम आदमी पार्टी अपना जनाधार बनाने के लिए इंजीनियर संजय सैनी के नेतृत्व में धीरे-धीरे सक्रिय हो रही हैं ।

कांग्रेस में भी लंबी लिस्ट है जिसमें एडवोकेट अरविन्द शर्मा, युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवीश भटीजा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के साथ-साथ दर्जनों लोक टिकट की जोर आजमाइश कर रहे हैं, परन्तु कांग्रेस के दमदार नेता सतपाल ब्रह्मचारी के हरियाणा के सोनीपत से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद कांग्रेस में आई रिक्तता को पूरा करने के लिए एक नया र्निविवादित बुद्धिजीवी तथा समाज के सभी तबको से जुड़ा चेहरा बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व चैयरमेन सुभाष त्यागी एडवोकेट की एंट्री में कांग्रेस सहित सभी दलों में हलचल पैदा करदी। सुभाष त्यागी एडवोकेट एक भारी भरकम चेहरा है भले ही उन्हें आज की तेरी -मेरी जोड़ तोड़ वाली राजनीति का अनुभव न हो परंतु वह बेहद सुलझे हुए बेदाग छवि वाली शख्सियत है। श्री त्यागी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं वही वह पूर्व में सरकारी वकील (क्रिमनल) भी रहे हैं। छात्र जीवन में वह डी०ए०वी० कॉलेज देहरादून में ला एसोसियेशन के अध्यक्ष व् सचिव रह चुके हैं। आज भी वह गरीब, दलित, मुस्लिम तथा हिंदुओं के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मुकदमों की मुफ्त पैरवी करते हैं। शिक्षा क्षेत्र में भी सुभाष त्यागी एम०ए० एम०एससी० एल० एल०बी जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त शहर की कई संस्थाओं द्वारा उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए मंच पर सम्मानित किया जा चुका है। सतपाल ब्रह्मचारी के बाद कांग्रेस का हरिद्वार में सुभाष त्यागी एक बेदाग व् दमदार चेहरा साबित हो सकता है उनके राजनीति में आने के समाचारों से सभी दलों में हलचल है, वहीं कांग्रेस आला कमान भी सतपाल ब्रह्मचारी की कमी को सुभाष त्यागी एडवोकेट के रूप में देख रही है तथा उन्हें मेयर पद के प्रत्याशी बनाने पर गहन मंथन चल रहा हैं ।

 

 

 

Reported by-Dr. Ramesh Khanna (वरिष्ठ पत्रकार, हरीद्वार, उत्तराखंड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *