Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
देहरादून,
जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने एस एस पी अजय सिंह के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित कर ले कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग,वन विभाग,नगर निगम,सिंचाई विभाग सहित प्रशासन के सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि सरकारी भूमि पर किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा अतः सभी लोग अपनी सरकारी संपत्ति का देख रख खुद करे और यदि कही अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटवा दे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग अतिक्रमण हटाने मै मिलेगा।
बैठक के दौरान नगर निकाय हरबर्टपुर के अधिकारियों द्वारा बताने पर कि उनकी आसान बैराज नदी के समीप भूमि पर अतिक्रमण है,जिस पर संबंधित को नोटिस दिया गया है,इस बात पर जिलाधिकारी ने घोर नाराजगी प्रकट करते हुए पूरा विवरण प्रस्तुत करने और तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।
देख वीडियो बैठक करते हुए-
Reported by Rajesh Kumar