Home » महात्मा गांधी जी और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, उत्तराखंड के शहीदों को भी किया याद

महात्मा गांधी जी और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, उत्तराखंड के शहीदों को भी किया याद

Mahatma Gandhiji

Loading

बापू महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क BHEL में इनको माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी एवम मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीदों को भी 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी जी ने कहा कि बापू महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर 200 वर्षों के अंग्रेजो के सिंहासन को हिला कर भारत को आजादी दिलाई । इसी प्रकार आज देश में जो भाई भतीजा वाद,धर्म,जात-पात,भ्रष्टाचार, महंगाई एवं सरकारी विभागों में। अव्यवस्था की राजनीति चल रही है उसके लिए आम आदमी पार्टी आजादी की लडाई की तरह ही बदलाव की क्रांति की लड़ाई लड़ रही है l पहले गोरे अंग्रेजों को देश से भगाया अब काले अंग्रेजो (जनता के हितों को ना साधते हुए की जाने वाली राजनीति) को भगाना है आम आदमी पार्टी एक अच्छे उद्देश्य के लिए अपनी लड़ाई में अग्रेषित है हमें पूरी उम्मीद है कि एक न एक दिन जनता आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत कर बदलाव अवश्य लाएगी। इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने बहुत ही सादगी जीवन से राजनीति करी जबकि आज देश की अर्थव्यवस्था का 30% से 40% वीआईपी की सुख सुविधाओं में खर्च हो जाता है इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह जी ने कहा कि आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर युवाओं ने अपना बलिदान दिया था लेकिन जो सपने इन्होंने देखे थे वैसा उत्तराखंड अभी हमें नहीं मिला।पर्वतीय क्षेत्र से लगातार पलायन हो रहा है सशक्त भू-कानून वह मूल-निवास हेतु युवाओं को आंदोलन करने पड़ रहे हैं । इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इसके लिए कितने भी आंदोलन करने पड़े इसके लिए सहस्त्र तैयार है।

 

 

इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी, आर्यन राठौर, पवन धीमान,मयंक गुप्ता, अजय मुखिया, रविंद्र कुमार, रणवीर सिंह, सुभम सैनी,सागर तेशवर, सतेंद्र दुबे, नदीम, हुसैन फेजा, अक्षय सैनी,अभिषेक धीमान,विशाल,तेजस्वी, आदि मौजूद रहे।

 

 

Reported by- Ramesh Khanna Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *