डीपीसी की बैठक जल्द होगी
उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के कई अधिकारियों की जल्द ही पदोन्नति होने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रमोशन की सूची में हरिद्वार से एसपी रेलवे सरिता डोबाल का नाम प्रमुखता से शामिल है, जिन्हें जल्द ही आईपीएस पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। इसी तरह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और सीओ जूही मनराल तथा शांतनु पाराशर की भी पदोन्नति की जाएगी। कई अधिकारियों को कंधे पर एक नया सितारा सजाने का अवसर मिलेगा।
प्रमोशन के नियम और पात्रता
यह ध्यान देने योग्य है कि 10 हजार ग्रेड पे के लिए 21 वर्षों की सेवा अनिवार्य होती है, लेकिन वर्तमान में इस पद के लिए कोई भी पीपीएस अधिकारी इस पात्रता को पूरा नहीं कर रहा है। फिर भी, उत्तराखंड में पहली बार, कई पुलिस अधिकारी 8900 ग्रेड पे की सीमा पार कर रहे हैं, जिससे उनकी प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
बड़े स्तर पर होंगे प्रमोशन
इस बार प्रमोशन बड़े स्तर पर किए जाएंगे, जिनमें लगभग तीन दर्जन इंस्पेक्टरों को सीओ (सर्कल ऑफिसर) के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ सीओ को एएसपी (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) और एएसपी को एसपी (सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) बनाया जाएगा। इसके साथ ही, दो पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस पद पर पदोन्नत किया जाएगा, जिसमें सरिता डोबाल और हरीश वर्मा के नाम शामिल हैं।
Report By – Ramesh Khanna