Total Views-251419- views today- 25 13 , 1
श्री केदारनाथ धाम, 20 सितंबर। श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दोनों धामों में प्रतिदिन 3 से 4 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष अब तक श्री केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड 11 लाख 45 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जबकि श्री बदरीनाथ धाम में 9 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन का पुण्य अर्जित किया है। कुल मिलाकर इस वर्ष 21 लाख 35 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दोनों धामों में दर्शन किए हैं।
मुख्य कार्याधिकारी का निरीक्षण और यात्रा व्यवस्थाएं
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने हाल ही में श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने 15 सितंबर को प्रसिद्ध माता मूर्ति उत्सव में भाग लेकर पंच बदरी यात्रा के दौरान श्री वृद्धबदरी, योग बदरी, भविष्य बदरी, और ध्यान बदरी जैसे मंदिरों का दौरा किया। उनके साथ मंदिर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसके बाद, 19 सितंबर को श्री केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद थपलियाल ने मंदिर समिति के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित रावल-पुजारी आवास, कार्यालय, भोगमंडी, और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। तीर्थयात्रियों के लिए सर्दियों के मद्देनजर अलाव जलाने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, मंसा देवी मंदिर हरिद्वार के पदाधिकारी भी श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए उपस्थित थे।