टिहरी (Tehri) के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का प्रयास है की टिहरी (Tehri) के सूखे जल श्रोतो को पुनः रिचार्ज किया जाए।
इस बारे में उन्होंने बताया कि पुराने जल श्रोत जो सुख गए थे उन्हें जल जीवन मिशन और सारा अथारिटी के तहत पुनः रिचार्ज के किए जाने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार पिछले गर्मी के सीजन में उनके द्वारा खुद मौके पर जा कर सूख गए जलश्रोतो को देखा गया था।जिस से गांव मैं पानी की समस्या हो गई थी।
उनके अनुसार उनका प्रयास है कि इस बार जो सारा अथार्टी को बजट मिला है ।उसका सही समय पर सही उपयोग करके आने वाले मानसून के पूर्व सूख गए जल श्रोतो का ट्रीटमेंट हो जाए ताकि इस बार पानी की समस्या से गांव वालो को निजात मिल सके।
- Report by – Rajesh Kumar