Home » CARBERY SCHOOL : कारबरी सब जूनियर इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना वायनबर्ग एलेन स्कूल

CARBERY SCHOOL : कारबरी सब जूनियर इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना वायनबर्ग एलेन स्कूल

Loading

CARBERY SCHOOL : कारमन स्कूल (CARBERY SCHOOL) डालनवाला द्वारा आयोजित 37वें कारबरी मेमोरियल इंटर स्कूल सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेंट जूडस स्कूल के मैदान पर खेला गया।

Vinesh Phogat Disqualified : पहलवान विनेश फोगाट को झटका; ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से हुईं बाहर

इस मैच के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम. जोसेफ और कारमन स्कूल के डायरेक्टर श्री जी. आई. जी. मैन थे, जिन्होंने दोनों टीमों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने 37 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि इसने छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा बनाए रखी है।

वायनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी ने एक गोल करके बराबरी कर ली

फाइनल मैच Wynberg-Allen School मसूरी और निर्मल दास दीपमाला पगरानी स्कूल ऋषिकेश के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने नॉकआउट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के रेफरी देहरादून फुटबॉल एसोसिएशन के श्री प्रदीप नेगी थे। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी की टक्कर देती रहीं, और आखिरी क्षणों में निर्मल दास दीपमाला पगरानी स्कूल ऋषिकेश ने एक गोल कर बढ़त प्राप्त की। दूसरे हाफ में वायनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी (Inter School Sub Junior Football Tournament) ने एक गोल करके बराबरी कर ली।

निर्मल दास स्कूल के सार्थक पांडे बने बेस्ट प्लेयर

मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ, जिसमें वायनबर्ग एलेन ने 4-3 से जीत दर्ज की। मैच का बेस्ट प्लेयर निर्मल दास स्कूल के सार्थक पांडे को चुना गया, जबकि होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार वायनबर्ग एलेन स्कूल के करणवीर सिंह को मिला।

इस अवसर पर कारमन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुज़ैन मैन, वायनबर्ग एलेन स्कूल के प्रिंसिपल मिस्टर लेस्ली टिंडेल, सेंट थॉमस स्कूल के प्रिंसिपल श्री आर. वी. गार्डनर, हिल्टन स्कूल के प्रिंसिपल श्री डेविड हिल्टन, प्रिंसिपल संगठन के अध्यक्ष श्री अनुज सिंह, हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती डा. अंजू त्यागी, पीटर हॉवर्ड, देहरादून फुटबॉल एसोसिएशन के डी. एस. रावत, मदन सिंह, कारमन स्कूल का स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

Uttarakhand cloud burst : मुख्यमंत्री ने दिए केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *