Home » Fire In Dehradun : 15 झोपड़ियों में आग लगने का CM ने लिया संज्ञान; यथासंभव मदद के दिये निर्देश

Fire In Dehradun : 15 झोपड़ियों में आग लगने का CM ने लिया संज्ञान; यथासंभव मदद के दिये निर्देश

Fire In Dehradun

Loading

देहरादून Fire In Dehradun :  देहरादून के गोविंदगढ़ में स्थित बस्ती में 15 झोपड़ियों में आग लगने से नुकसान होने के मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज मौके पर 40 राशन के बैग भेजे जा रहे हैं। साथ ही जो भी अन्य सहायता अपेक्षित होगी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी।

Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित

इस मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस घटना के पीड़ितों की यथासंभव मदद की जाए। तत्क्रम में जिलाधिकारी की ओर से गोविंदगढ़ में प्रभावित लोगों को 40 पैकेट राशन के भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पीड़ितों की हर संभव मदद जिला प्रशासन के स्तर से की जाएगी।
क्या था पूरा मामला ?

देहरादून के गोविंदगढ़ इलाके (Fire In Dehradun) में सोमवार को अचानक एक झोपड़ी में आग लगी थी, जो कुछ ही देर में अन्य झोपड़ियों तक भी पहुंच गई थी. आग ने करीब 15 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था. इस दौरान झोपड़ियों में रखे 8 गैस सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस अग्निकांड में इन झोपड़ियों में रहने वाले करीब 15 परिवार बेघर हो गए. इन झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं।

UK Board 2024 Result : कल सुबह घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *