Home » रेशम के धागे और कोए से आत्मनिर्भर बन रही है महिलाएं

रेशम के धागे और कोए से आत्मनिर्भर बन रही है महिलाएं

silk thread and cocoon

Loading

देहरादून
उत्तराखंड का रेशम विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहा है।
ताकि वे रोजगार अपना कर आत्मनिर्भर बन सके।
इसी के तहत उत्तराखंड रेशम विभाग पहली बार महिलाओं को रेशम उत्पादन के क्षेत्र में जोड़ते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है।
रेशम विभाग महिलाओं को कच्चा माल उपलब्ध करवा रहा है जहां महिलाएं रेशम के प्योर धागे और रेशम के कोये से कई तरह की उत्पादन तैयार कर रही हैं जहां बाजारों में उनकी खूब डिमांड हो रही है।

महिलाएं रेशम के धागे और रेशम की कोये से देवी देवताओं की आकृतियां के अलावा, सजावटी सामान, रेशम से बने महिलाओं के आभूषण, पहाड़ की कला, संस्कृति की आकृतियां तैयार कर रही हैं. जो अपने आप में अनोखा है,इसी के तहत समूह की महिलाओं को ₹200000 का आर्डर मिला है। महिला सहायता समूह द्वारा बाबा केदारनाथ की प्रतिमा बनाई गई है.जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र है।
सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादन की डिमांड बाजार में खूब हो रही है जहां रेशम विभाग भी इस कार्य में सहयोग कर रहा है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है।
इस बारे में उपनिदेशक रेशम विभाग के हेमचंद्र ने बताया कि रेशम विभाग किसानों को रेशम कीट पालन के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है ।
समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादन की क्वालिटी बेहतर होने के चलते बाजारों में खूब डिमांड हो रही है. आने वाले दिनों में योजना के तहत अन्य महिलाओं को भी जोड़ने का कार्य किया जाएगा जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
।।।

देखे वीडियो:

महिला सहायता समूह

 

देखे वीडियो:

 

हेमचंद उपनिदेशक रेशम विभाग

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!