Total Views-251419- views today- 25 22 , 1
ऋषिकेश नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल व समाजसेवी एकांत गोयल ने होली के पूर्व अवसर पर गंगानगर क्षेत्र में होली महोत्सव का आयोजन कर गंगानगर वासियों को अपनी जीत की रात्रि भोज की पार्टी दी ।
इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान सभी गंगानगर वासियों होली की बधाई देते हुए गंगानगर क्षेत्र में बरसात के पानी से निजात दिलाने के लिए शीघ्र करवाई करेंगे ।
होली मिलन कार्यक्रम में कुलदीप पंवार ग्रुप राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की । जिसमें लोगों ने झांकियां का आनंद लिया और खूब नाचे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने उपस्थित गंगानगरवासियो को होली की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । पार्षद संध्या बिष्ट गोयल व एकांत गोयल ने महापौर शंभू पासवान व डॉ दीपक गोयल का शोल उड़ाकर सम्मानित किया ।
Reported By: Arun Sharma