Total Views-251419- views today- 25 11 , 1
ब्यूरो: हल्द्वानी में बीते दिन देर सायं जजी कोर्ट के बाहर नैनीताल रोड पर आपसी कहा सुनी होने पर एक युवक को गोली मार दी गोली सर को छूते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई, घायल युवक का नाम हनी प्रजापति है जो बेलेजली लॉज का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के दौरान सुमित बिष्ट नाम के युवक ने हनी को गोली मार दी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि गोली मारने वाले हमलावर की तलाश की जा रही है जिसके लिए कई टीमें चेकिंग अभियान चला रही हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखे वीडियो:
प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी