सुल्तानपुर स्थित शिक्षा राज इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति में अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के आरोप लगाते हुए पूर्व कोषाध्यक्ष मुल्किराज ने जिला अधिकारी और शिक्षा विभाग से शिकायत की है। उन्होंने प्रबंध समिति के हाल ही में हुए चुनाव को अवैध बताते हुए इसे रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मुल्किराज का आरोप है कि समिति के कुछ लोगों ने कॉलेज पर कब्जा जमाने के लिए गड़बड़ियां की हैं। उन्होंने बताया कि पहले दो नए सदस्यों को अवैध रूप से जोड़ा गया, जिनमें से एक कॉलेज के प्रधानाचार्य के पिता हैं, जो नियमों के खिलाफ है। इसके बाद तय समय से एक दिन पहले ही चुनाव कराकर कार्यकारिणी घोषित कर दी गई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में मानकों का पालन नहीं किया गया और अन्य सदस्यों को डरा-धमकाकर जबरन चुनाव संपन्न करा दिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस चुनाव को तत्काल निरस्त किया जाए और नए सिरे से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं होते, तब तक कॉलेज में प्रशासक नियुक्त किया जाए।
मुल्किराज, पूर्व कोषाध्यक्ष एवं पीड़ित सदस्य, शिक्षा राज इंटर कॉलेज
Reported By: Arun Sharma