Home » 21 फरवरी से शुरू होगी उत्तराखंड मे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

21 फरवरी से शुरू होगी उत्तराखंड मे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

High school and intermediate exams

Loading

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 में होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक बैठक बुधवार को बोर्ड सभागार में आयोजित की गई है।
बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि प्रदेश के अंदर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक होगी इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 223387 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे वहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जनपदों के मुख्य शिक्षाधिकारी, मुख्य संकलन केंद्र व उप संकलन केंद्र के प्रभारी अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर 1245 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा संपन्न होगी
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में अधिकारियों को परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं । बैठक में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाकचौबंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

देखे वीडियो:

विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद।

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!