Home » राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को किया रवाना।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को किया रवाना।

governor gurmeet singh

Loading

देहरादून स्थित उत्तराखंड युद्ध स्मारक “शौर्य स्थल” से राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भारतीय वायु सेना की ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस खास मौके पर राज्यपाल के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

रैली देहरादून से शुरू होकर आगरा, लखनऊ, दरभंगा, बागडोगरा, हाशिमारा और गुवाहाटी होते हुए 27 अक्टूबर को तवांग पहुंचेगी। रैली का विशेष महत्व है, क्योंकि यह अपने मार्ग में स्थित विभिन्न युद्ध स्मारकों का दौरा करेगी, जो भारतीय सेना के बलिदान और गौरव को समर्पित हैं। रैली के दौरान यह दल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों से संवाद करेगा, जहां युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खासकर पूर्वोत्तर के छात्रों द्वारा, जहां रैली समाप्त होगी, पारंपरिक अंदाज में इसका स्वागत किया जाएगा।

आपको बता दें कि ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को केंद्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने 8 अक्टूबर को लद्दाख के थोईस से औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था, और यह रैली अब देहरादून पहुंची। इस कार रैली में भारतीय वायुसेना, थल सेना के जवान, सेना के पूर्व सैनिक और उत्तराखंड युद्ध स्मारक (UWM) के सदस्य शामिल हैं।

रैली का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए और साथ ही आम जनता को भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों और योगदान के बारे में जानकारी दी जाए।

 

देखे वीडियो-

गुरमीत सिंह, राज्यपाल, उत्तराखंड

 

 

 

Reported by- Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *