नैनीताल ब्यूरो : कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज भवन में 3 दिवसीय आठवां कौतिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया।
तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश भर की 600 फिल्मों में से चुनी हुई 36 फिल्में प्रदर्शित की गई। जबकि 70 से अधिक देशों ने इस महोत्सव के लिए अपनी फिल्में भेजी हैं। उत्तराखंड की तीन फिल्में ‘आई नो टोमेटो हम’, ‘बहादुर द ब्रेव’ और ‘फूलदेही’ दिखाई गई।
कार्यक्रम की आयोजक शालिनी साह ने बताया कि इस दौरान कलाकारों को मास्टर क्लास भी दी गई। हर साल इस महोत्सव में ईरानी फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता था, लेकिन इस बार स्पेनिश फिल्मों को भी प्रदर्शित किया गया है। शालनी साह ने बताया की पहले यह महोत्सव अन्य देशो मे होता था लेकिन अब कुछ समय से नैनीताल में हो रहा है सोशल मीडिया आने से फिल्मों का स्वरूप पहले के हिसाब से बदल चुकी है लेकिन पहले समाज के हिसाब से फिल्में बनती थी लेकिन अब यूथ के हिसाब से फिल्में बनती हैं