Home » मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त मुख्य नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त मुख्य नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Crime News

Loading

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में को एक नशा तस्कर जसवीर सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी लोअर तुनवाला रायपुर देहरादून को 1.016 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त जसवीर द्वारा पूछताछ में उक्त चरस को प्रेमलाल नाम के व्यक्ति द्वारा उत्तरकाशी से लाकर उसे देना बताया गया, साथ ही प्रेमलाल द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर भी अन्य स्थानीय व्यक्तियों को भी चरस सप्लाई करने की जानकारी दी गई।
 अभियुक्त से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त प्रेमलाल की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप चेकिंग मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त प्रेमलाल को धोरणपुल, कैनाल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण :-
 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जनपद उत्तरकाशी का मूल निवासी है तथा उत्तरकाशी में अलग अलग स्थानों से छोटी-छोटी मात्रा में उक्त चरस को इकट्ठा कर देहरादून लाता था, जिसे वह स्थानीय लोगों को सप्लाई के लिये ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। कुछ दिन पूर्व ही उसके द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति को चरस सप्लाई की गई थी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर उधर छिप कर रह रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *