ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आज मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। अंदावा मोड़ पर ब्रम्हचारी मुकुन्दानन्द जी के नेतृत्व में अगुवानी करते हुए भब्य स्वागत किया गया। मनकामेश्वर मंदिर पहुंचने पर वहां के महंत श्रीधरानन्द जी ने वहां पर स्वागत किया। शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार उपस्थित रहे। कल 8 जनवरी को सुबह जगद्गुरु शंकराचार्य जी तीर्थ राज प्रयागराज की त्रिशक्ति महाकाली, महालक्ष्मी महासरस्वती स्वरूपा भगवती कल्याणी देवी भगवती ललिता देवी, भगवती अलोपशंकरी देवी जी और साथ ही भगवान वेणीमाधव जी के दर्शन करेगें। तथा 9 जनवरी को शंकराचार्य जी कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
Reported By: Tilak Sharma