हरिद्वार के सिडकुल में पिछले कुछ दिनों से लैपर्ड की सक्रियता बनी हुई है।सेक्टर 6 के ओद्योगिक प्लांट 124 से 129 के बीच लगातार लैपर्ड की गतिविधियां कैमरों में कैद हो रही हैं। बीती रात भी लैपर्ड एक प्लाट से दूसरे में जाता दिखाई दिया। माना जा रहा है कि लैपर्ड कुत्तों के शिकार के लिए फैक्ट्रियों के आसपास बना हुआ है। उद्यमियों में इससे अपने कार्मिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।
देखे वीडियो:
Reported By: Ramesh Khanna