Home » देहरादून: सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी तो पुलिस ने भी सिखा दिया सबक

देहरादून: सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी तो पुलिस ने भी सिखा दिया सबक

Dehradun News

Loading

देहरादून- सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमे 03 युवक बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Viral Video:

पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे अभियुक्तो के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनो अभियुक्तो को आवश्यक कार्यवाही हेतु हिरासत में लिया गया, जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो वाहन को सीज किया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्त अपने ऑटो से जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा ऑटो में हल्की टक्कर मारने पर तीनों अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकल सवार व्यक्ति के साथ बीच रोड में मारपीट की गई।

पुलिस की गिरफ्त्त में अभियुक्त:

 

Reported By: Arun Sharma

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *