Home » देहरादून: आनन फानन में बनी सड़क का खामियाज़ा भुगत रहे लोग

देहरादून: आनन फानन में बनी सड़क का खामियाज़ा भुगत रहे लोग

Dehradun News

Loading

नगर निगम चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है और बीजेपी की पूर्व पार्षद तरह तरह के वायदें लोगो से कर रही है, बकायदा लाउडस्पीकर के जरिये अपने कार्यों का बखान कर रही है और बता रही है कि उन्होंने पार्षद रहते कौन-कौन से कार्य किये, और अब उनके द्वारा आगे वार्ड 34 गोविंदगढ़ को आदर्श वार्ड बनाने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है। अब इनसे ये पूछा जाए कि पार्षद रहते जो काम उनके द्वारा किये गए है उनमें कितनी गुणवत्ता रही। पूर्व पार्षद के सभी दावें उस समय खोखले हो गए जब वार्ड 34 के विजय पार्क लेन नंबर 9 में आचार संहिता से कुछ रोज पहले एक सड़क का निर्माण किया गया था जिसकी गुणवत्ता को लेकर काफी विरोध हुआ,क्योंकि आचार संहिता लागू होने वाली थी इसलिए कार्य को पूरा करना था जिस कारण आनन फानन में रातों रात सड़क का निर्माण करा दिया गया लेकिन अब इसका खामियाजा विजय पार्क के लोग भुगत रहे है क्योंकि सड़क में सही सही ढाल न होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। क्षेत्र के लोग पूर्व पार्षद के कार्यों पर सवाल उठा रहे है और कह रहे है कि केवल अपने लाभ के लिए उनके द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया उनकी परेशानी पूर्व पार्षद ने नही समझी।

वही वार्ड 34 में एक और बड़ी समस्या छोटी बिंदाल नदी है जोकि अब एक नाले का रूप ले चुकी है जिसकी सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार इस नाले में लगा रहता है इसी नाले की पूर्व पार्षद द्वारा बार-बार अनदेखी की गयी है। इसको लेकर भी क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश है। बता दे कि टीचर्स कॉलोनी,राजीव कॉलोनी और शांति विहार से लगता एक बड़ा नाला है जिसमे गंदगी का अंबार लगा है आसपास स्तिथ डेयरियों का गोबर भी इसी नाले में डाला जाता है जिस कारण इसमें पनपने वाले मच्छर,मक्खी और विषैले कीटाणुओं से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक और पूर्व पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया लेकिन आज तक उनके कानों में जूं तक नही रेंगी। लोगों का ये भी कहना है कि इस क्षेत्र की बीजेपी की पूर्व पार्षद पिछले पांच सालों से उन्हें केवल आश्वासन दे रही है धरातल पर कोई काफी उनके द्वारा नही किया गया,उनका ध्यान केवल और केवल ठेकेदारी में रहा। अब लोग साफ कह रहे है कि इस बार के चुनाव में वे पूर्व पार्षद की पोल तो खोलेंगे ही साथ ही उन्हें सबक भी जरूर देंगे और ऐसा उम्मीदवार चुनेगें जो उनकी समस्या को समझ सके।

 

आप ही सुनिए क्या कहना है लोगों का: 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *